फोटो में दिख रहा ये शख्स सड़क पर गिरा नहीं बल्कि लेटा हुआ है. वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.
CrimeTak | Instagram
असल में कर्नाटक के उडुपी शहर में जर्जर सड़क को लेकर ये विरोध हो रहा है. ये लोग 'उरुलु सेव' नामक एक रस्म को लेकर सड़क पर उतरे हैं.
CrimeTak | Instagram
वैसे तो ये रस्म अक्सर मंदिरों में की जाती है जहां इंसान, समाज के हित के लिए ज़मीन पर लेट-लेट कर जाते हैं.
CrimeTak | Instagram
इस रस्म में नारियल फोड़कर, आरती करके अपना विरोध चालू किया गया. फिर खराब सड़क पर लेटकर विरोध करना शुरू किया.
CrimeTak | Instagram
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उडुपी-मणिपाल नेशनल हाइवे की हालत बहुत ही खराब है.
CrimeTak | Instagram
इस सोशल वर्कर ने दुःख जताते हुए ये भी बताया कि कोई भी इसपर आवाज़ नहीं उठाता है.
CrimeTak | Instagram
इस विरोध के तरीके को देखने के बाद लोग ये मान रहे हैं कि जल्द ही इस खराब सड़क को ठीक कर दिया जाएगा.
CrimeTak | Instagram