ईरान में हो रहे हिजाब प्रोटेस्ट को लेकर मलाला युसुफजई ने भी अपनी बात आगे रखी है

CrimeTak | Instagram

हिजाब ना पहनने के इल्जाम में ईरान की पुलिस कस्टडी में 22 साल की माहसा अमीनी की मौत हो गई, और तभी से प्रोटेस्ट जारी है

CrimeTak | Instagram

महिलाओं की मांग है कि हिजाब को कानून की तरह नही बल्कि एक विक्लप की तरह होना चाहिए

CrimeTak | Instagram

मलाला ने इस मामले में कहा कि एक महिला का फैसला होना चाहिए कि उसे क्या पहनना है

CrimeTak | Instagram

मलाला ने कहा कि उन्हें कोई हिजाब उतारने के लिए या पहनने के लिए कहेगा तो वो दोनों ही मामले में विरोध करेंगी

CrimeTak | Instagram

उन्होंने कहा कि सर पर दुपट्टा रखने या ना रखने के लिए उन्हें कोई रोक नहीं सकता, ये उनकी खुद की मर्जी होगी

CrimeTak | Instagram