केन्या की इस जनजाति में शादी के वक्त एक खास परंपरा निभाई जाती है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

CrimeTak | Instagram

जिस तरह भारत में जब शादी के वक्त लड़कियों की विदाई होती है तो कई परंपराएं निभाई जाती है, वैसी ही परंपरा वहां भी है. मगर ये परंपरा सुनने में काफी अजीब है.

CrimeTak | Instagram

होता क्या है कि जब भी इस जनजाति में लड़कियां घर से विदा होती हैं तो दुल्हन के पिता अपनी बेटी के मुंह पर थूकते हैं

CrimeTak | Instagram

वे अपनी बेटी के मुंह पर थूककर ही उन्हें आशीर्वाद देते हैं. आपको ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह बात सच है कि यह इन लोगों का आशीर्वाद देने का तरीका है.

CrimeTak | Instagram

यह परंपरा केन्या और तनजानिया की एक जनजाति के लोग निभाते हैं, जिसका नाम है मासई (Maasai).

CrimeTak | Instagram

अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए मासाई लोगों को जाना जाता है, क्योंकि उनके कई रीति-रिवाज काफी अलग होते हैं.

CrimeTak | Instagram

यहां थूकना सम्मान की बात मानी जाती है और जब कोई विदेशी भी वहां आता है तो वो इस तरह से ही उनका स्वागत करते हैं और हथेलियों पर थूकते हैं

CrimeTak | Instagram