स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पूरी दुनिया की आंखें नम हैं. क्या आम लोग, क्या वीआईपी और क्या फिल्मी हस्तियां. सभी ने लता दी के लिए हाथ जोड़कर दुआएं कीं.

CrimeTak | Instagram

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी मैनेजर के साथ लता दीदी को आखिरी सलाम देने पहुंचे तो दुआ में उन्होंने दोनों हाथ उठाए. दुआ पढ़कर मास्क हटाया और फूंक भी मारी.

CrimeTak | Instagram

लता दी के आखिरी दीदार भी किया. लेकिन शाहरूख ने प्रेम में जो फूंक मारी उसे सोशल मीडिया पर 'थूकना' बता सवाल किए गए.

CrimeTak | Instagram

लता दीदी को शाहरुख का ये आखिरी सलाम भी चर्चा का विषय बन गया. किसी ने तारीफ की तो किसी ने 'फूंक मारने' को 'थूकना' बता नई बहस छेड़ दी.

CrimeTak | Instagram

इस्लाम में फूंक मारने की असल में एक परंपरा है. इस्लामिक नजरिए से समझें तो दुआ का ये तरीका बेहद आम है.

CrimeTak | Instagram

हम हों या आप किसी मस्जिद या दरगाह पर बच्चे या किसी के लिए दुआ मांगते हुए देखा होगा कि मुफ्ती या मौलाना दुआ कर बच्चे के ऊपर फूंक मारते हैं.

CrimeTak | Instagram

इस्लाम से जुड़े लोग कहते हैं कि असल में फूंक मारने का मतलब ये उस दुआ के असर को उन तक पहुंचाने का एक तरीका है. यानी दुआ का असर उस इंसान तक पहुंच सके.

CrimeTak | Instagram

लता दी का आखिरी बार दर्शन करने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी पहुंचे थे. उन्होंने आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

CrimeTak | Instagram