लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movement) के प्रमुख नेता ही नहीं बल्कि भारतीय समाज को एक दिशा देने कर्मठ व्यक्ति भी थे

CrimeTak | Instagram

लाला राजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 28 जनवरी 1865 को अग्रवाल परिवरा में हुआ था.

CrimeTak | Instagram

1885 में कांग्रेस की स्थापना के समय वे उसके प्रमुख सदस्य बने

CrimeTak | Instagram

देश को पहला स्वदेशी बैंक लाला जी ने ही दिया था. उन्होंने ही पंजाब में पंजाब नेशनल बैंक की नींव रखी थी.

CrimeTak | Instagram

साल 1927 में कांग्रेस के साइमन गो बैक का नारा देश भर में गूंज उठा. लाला जी ने पंजाब में इस विरोध प्रदर्शन का जिम्मा उठाया.

CrimeTak | Instagram

पंजाब के लाहौर में लाला लाजपत राय ने इस कमीशन का विरोध किया और कमीशन को काले झंडे दिखाते हुए शांतिपूर्वक विरोध जताया.

CrimeTak | Instagram

इससे बौखलाकर अंग्रेज पुलिस ने विरोध कर रही भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया जिसका नेतृत्व लाला लाजपत राय कर रहे थे.

CrimeTak | Instagram

एसपी जेम्स ए स्कॉट के नेतृत्व में हुए इस लाठीचार्ज में लाला जी गंभीर रूप से घायल हो गए.

CrimeTak | Instagram

इसके बाद लाला जी 18 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते रहे और 17 नवंबर 1928 को उनका देहांत हो गया

CrimeTak | Instagram

लाला जी की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया.

CrimeTak | Instagram