आप कभी किसी भी वजह से अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड किसी दोस्त या किसी भी दूसरे को ना दें.
CrimeTak | Instagram
कभी भी कार्ड के ऊपर पासवर्ड नहीं लिखें. या फिर कई बार हम अपने जन्मदिन से जुड़ा पासवर्ड बना लेते हैं. ऐसा ना करें.
CrimeTak | Instagram
बैंक अकाउंट से अपने फोन नंबर को हमेशा अपडेट रखें. ताकी किसी तरह की ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत मिल जाए.
CrimeTak | Instagram
एटीएम मशीन में स्किमर डिवाइस लगी है या नहीं, इससे जानने के लिए कार्ड डालने से पहले होल्डर को हाथ से हिलाकर जरूर चेक करें.
CrimeTak | Instagram
किसी वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें कि वो अधिकृत वेबसाइट है या नहीं. कई बार मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर ठग आपसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करा लेते हैं.
CrimeTak | Instagram
खासतौर पर ऑनलाइन सस्ते में सामान बेचने के चक्कर में कई वेबसाइट पर झांसा देकर ऐसा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.
CrimeTak | Instagram
साइबर क्राइम फ्रॉड हो जाए तो आप भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 या 155260 नंबर तुरंत कॉल करें.
CrimeTak | Instagram
आप चाहें तो ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर क्लिक करके साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करा सकते हैं
CrimeTak | Instagram