कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब देश और दुनिया में तेजी से तूल पकड़ रहा है.

CrimeTak | Instagram

अब नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई (Malala Yousafzai) ने भी बयान दिया और कहा कि लड़कियों को पढ़ने से नहीं रोका जाना चाहिए.

CrimeTak | Instagram

अब देश की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वॉड्रा भी मैदान में कूद आईं हैं. उनके बयान के बाद मामला तूल पकड़ रहा है.

CrimeTak | Instagram

प्रियंका ने कहा है कि महिलाएं बिकिनी पहनें, या घूंघट करें या फिर जींस पहने और या फिर हिजाब, ये उनकी पसंद है. इस मामले में किसी को सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है.

CrimeTak | Instagram

प्रियंका का ये है पूरा ट्वीट, 'बिकिनी पहनें, घूंघट पहनें, जींस पहनें या फिर हिजाब, यह महिलाओं का अधिकार है कि वह क्या पहनें और यह अधिकार उसे भारत के संविधान से मिला है। भारत का संविधान उसे कुछ भी पहनने की गारंटी देता है। इसलिए महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें।'

CrimeTak | Instagram

हिजाब का मामला कर्नाटक के उडुपी कॉलेज से शुरू हुआ और अब पूरी दुनिया में फैल रहा है. अब राज्य में तीन दिन के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

CrimeTak | Instagram

इस मामले पर कर्नाटक के भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा है कि मलाला भारत के आंतरिक मामलों में क्यों और कैसे बोल सकती हैं?

CrimeTak | Instagram

मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के बीच हिजाब पहनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल, इस्लाम में महिलाओं को हर वक्त सिर ढकने की बात है. ये धर्म का मामला है. जिसे जो चाहे अपना सकता है.

CrimeTak | Instagram

हिजाब एक स्कार्फ की तरह होता है, जिसे पूरे सिर पर इस तरह लपेटा जाता है कि सिर के बाल ना दिखें. बुर्के के साथ भी हिजाब पहना जाता है.

CrimeTak | Instagram

कई इस्लामी देशों में हिजाब पहनना जरूरी है. अफगानिस्तान और इराक, सऊदी अरब में कड़े कानून हैं. सऊदी में महिलाओं को हिजाब पहनना जरूरी है. न पहनने पर जुर्माने हो सकता है.

CrimeTak | Instagram