पिछले कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मों की सफलता के आंकड़े पर गौर किया जाए तो ग्राफ नीचे आता दिखेगा
CrimeTak | Instagram
फिल्मों के कंटेंट को लेकर लगातार प्रश्न उठाए जा रहे हैं. साथ ही सिर्फ रीमेक बनाने पर जोर दिए जाने पर भी चर्चा होती रहती है
CrimeTak | Instagram
अब इस कड़ी में फिल्ममेकर करण करण जौहर ने बॉलीवुड की असफलता का ठीकरा खुद पर फोड़ा है.
CrimeTak | Instagram
उनके अनुसार, इस असफलता में कहीं ना कहीं वे भी जिम्मेदार हैं.
CrimeTak | Instagram
बीते कुछ समय में जहां क्षेत्रीय सिनेमा उभरकर सामने आया है. वहीं, बॉलीवुड में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.
CrimeTak | Instagram
करण का ने कहा, ‘फिल्मों के बिजनेस पर बीते कुछ समय से फर्क पड़ा था क्योंकि अब दिल्ली व मुंबई के 60 से 70 प्रतिशत दर्शक ही फिल्में देखने जा रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
कोरोना से पहले जिस तरह से लोग फिल्में देखने जाया करते थे, उस तरह से कोरोना के बाद नहीं जा रहे हैं. अब फिल्में पहले की तरह कमाई नहीं कर रही हैं.
CrimeTak | Instagram
जो फिल्में पहले 70 करोड़ रुपये तक का व्यवसाय कर लेती थीं. अब उन्हीं फिल्मों का बिजनेस घटकर 30 करोड़ रुपये तक आ गया है.
CrimeTak | Instagram