कल्पना चावला (Kalpana Chawla) का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था.
CrimeTak | Instagram
स्पेस यानी अंतरिक्ष में जाने वाली वो दूसरी भारतीय और महिलाओं में पहली भारतीय थीं. महज 20 साल की उम्र में कल्पना चावला अमेरिका चलीं गईं थीं.
CrimeTak | Instagram
साल 1995 में कल्पना चावला को नासा में अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया था. साल 1998 में उन्हें पहली उड़ान में शामिल किया गया.
CrimeTak | Instagram
अंतरिक्ष की पहली यात्रा में कल्पना ने स्पेस में कुल 372 घंटे बिताए थे. इस दौरान पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी कीं थी. ये इतिहास बन गया था.
CrimeTak | Instagram
कल्पना चावला को बचपन से ही कविताओं को पढ़ने और लिखने का काफी शौक था. स्कूल में डांस प्रोग्राम में भी हिस्सा लेना पसंद था.
CrimeTak | Instagram
परिवार में कल्पना चावला 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं. प्यार से घर पर लोग इन्हें मोंटू पुकारते थे.
CrimeTak | Instagram
1 फरवरी 2003 को अमेरिकी अंतरिक्ष शटल कोलंबिया मिशन से लौट रहा था तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सभी 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हुई थी. इनमें कल्पना चावला भीं थीं.
CrimeTak | Instagram