अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके पूरे देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया. 

CrimeTak | Instagram

खुद को भगवान बताने वाले धर्मगुरु ने जब अपने भक्तों को आत्महत्या करने के लिए कहा, तो उसके एक इशारे पर 918 लोगों ने जान दे दी.

CrimeTak | Instagram

यह अमेरिका के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक थी. इसकी खबर पूरी दुनिया में फैलते ही अमेरिका पूरी तरह से हिल गया

CrimeTak | Instagram

जेम्स वारेन जोन्स को लोग जिम जोन्स के नाम से भी जानते थे, उसने फेमस होने के लिए 1955 में क्रेटे शहर में द पीपल्स टेंपल नाम से एक चर्च खोला.

CrimeTak | Instagram

यहां वह कुछ लोगों को दुनिया भर का धार्मिक ज्ञान देता था. उसकी बातें लोगों पर प्रभाव डालती थीं

CrimeTak | Instagram

इस वजह से काफी लोग उससे जुड़ने लगे. साल 1979 में उसके आश्रम को लेकर मीडिया के जरिए कई गलत बातें सामने आने लगीं

CrimeTak | Instagram

इस पर अमेरिकी सरकार ने पादरी जिम जोन्स का चर्च बंद करवाने का फैसला किया.

CrimeTak | Instagram

जिम ने तुरंत माइक उठाया और आश्रम में मौजूद सभी लोगों को बुलाकर भाषण देना शुरू किया.

CrimeTak | Instagram

उसने लोगों से कहा कि कुछ ही समय में अमेरिकी सेना आश्रम पर हमला कर देगी और हम सब मारे जाएंगे.

CrimeTak | Instagram