मौजूदा हालात में श्रीलंका में बुरा दौर चल रहा है. इसलिए श्रीलंकाई नागरिक जैकलीन चर्चा में हैं.

CrimeTak | Instagram

ऐसे में श्रीलंका से संबंध रखने वाले कैसे चुप रहते. श्रीलंका से आईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने चुप्पी तोड़ी है.

CrimeTak | Instagram

जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टग्राम पर लिखे एक पोस्ट में श्रीलंका को डिफेंड किया है.

CrimeTak | Instagram

जैकलीन ने लिखा है, 'एक श्रीलंकाई होने के नाते मेरे देश और उसमें रहने वाले लोगों के ऐसे हाल होते देखना दिल तोड़ने वाली बात है.

CrimeTak | Instagram

ये भी लिखा है कि जब से यह संकट शुरू हुआ है, मुझे दुनियाभर से कई बातें सुनने को मिली हैं.

CrimeTak | Instagram

मैं कहना चाहूंगी कि कुछ भी देखने के बाद यूं ही जल्दी से जजमेंट ना दें. दुनिया और मेरे देश के लोगों को किसी की जजमेंट की जरूरत नहीं है.

CrimeTak | Instagram

श्रीलंका में लोगों को दयालुता और सपोर्ट की जरूरत है. उनकी ताकत और भलाई के लिए 2 मिनट की शांति आपको करीब लाएगी.

CrimeTak | Instagram

जैकलीन ने लिखा, ' मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये समस्या जल्द समाप्त हो जाए. इस समस्या का सामना करने वालों को ताकत मिले.

CrimeTak | Instagram

जैकलीन फर्नांडिस के पिता एलरॉय श्रीलंका से हैं. जैकलीन कुछ श्रीलंकाई नाटकों में काम कर चुकीं हैं.

CrimeTak | Instagram

जैकलीन ने मिस यूनिवर्स श्रीलंका को 2006 में जीता भी था. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड के मिस यूनिवर्स 2006 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया था.

CrimeTak | Instagram