ईरान की मोरेलिटी पुलिस ने 22 साल की महसा अमिनी को तीन दिन पहले हिरासत में लिया था. अब उनकी मौत की खबर सामने आ रही है.
CrimeTak | Instagram
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ये कहते हुए हिरासत में ले लिया कि उन्होंने देश के ‘सख्त ड्रेस कोड’ कानून के नियमों का उल्लंघन किया है.
CrimeTak | Instagram
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अमिनी एकाएक कोमा में चली गईं.
CrimeTak | Instagram
डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी हालत गंभीर है और आज उनकी मौत की खबर ने सवालों की लड़ियां लगा दी हैं.
CrimeTak | Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने देश के ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन किया था. उन्होंने हेडस्कार्फ यानी हिजाब नहीं पहना था.
CrimeTak | Instagram
ईरान में महिलाओं के लिए ‘हिजाब’ के लिए सख्त कानून है. उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अपने बालों को ‘हिजाब’ से ढक कर रखें
CrimeTak | Instagram