दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय आरोड़ा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो तमिलनाडु कैडर के हैं.

CrimeTak | Instagram

संजय अरोड़ा ने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे इससे पहले तमिलनाडु में सीनियर पदों पर रहें.

CrimeTak | Instagram

वीरप्पन गिरोह के खिलाफ जब एसटीएफ ने अभियान चलाया था तब उसी टीम के ये एसपी रहे थे.

CrimeTak | Instagram

साल 1991 में NSG ट्रेनिंग लेने के बाद LTTE के हमले से बचाने के लिए सीएम की सुरक्षा में भी खास भूमिका निभाई थी.

CrimeTak | Instagram

1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवा दे चुके हैं.

CrimeTak | Instagram

1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मतली में ITBP बटालियन की एक सीमा सुरक्षा की कमान संभाली थी.

CrimeTak | Instagram

साल 2002 से 2004 तक ये कोयंबटूर के पुलिस कमिश्नर और IG (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, IG छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ पर संजय अरोड़ा तैनात रह चुके हैं.

CrimeTak | Instagram

उन्होंने 31 अगस्त 2021 को डीजी ITBP के रूप में 31वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

CrimeTak | Instagram

इन्हें 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

CrimeTak | Instagram