इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जितना रोमांच है उतना ही विवाद जुड़ जाता है.

CrimeTak | Instagram

साल 2008 में पहली बार शुरू हुए IPL से ही विवाद की शुरुआत हुई. वो बड़े विवाद जो अब तक खूब सुर्खियों में रहे.

CrimeTak | Instagram

IPL की शुरुआत में सबसे बड़ा विवाद श्रीसंत को थप्पड़ मारने का रहा था. उस समय किग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर श्रीसंत को हरभजन सिंह ने थप्पड़ जड़ा था.

CrimeTak | Instagram

इस थप्पड़कांड के चलते हरभजन सिंह को टूर्नामेंट में बैन लगाया गया. फिर अगले 5 वनडे पर भी बैन लगा था.

CrimeTak | Instagram

IPL Controversy | Social Mediaपहले IPL के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी थी. लेकिन इनके खराब अनुशासन, व्यवहार और वित्तीय गड़बड़ी के चलते बर्खास्त कर दिया गया था.

CrimeTak | Instagram

ललित मोदी पर साल 2013 में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके खिलाफ जांच शुरू की. अभी ललित मोदी लंदन भाग चुका है.

CrimeTak | Instagram

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने IPL में दुर्व्यवहार करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने से 5 साल तक प्रतिबंधित कर दिया था.

CrimeTak | Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की एक गार्ड से बहस हो गई और उन्होंने कथित तौर पर उन्हें गालियां दी थी.

CrimeTak | Instagram

IPL का दामन स्पॉट फिक्सिंग से भी दागदार है. जब दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया.

CrimeTak | Instagram