कार हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का अब इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में किया जाएगा.

CrimeTak | Instagram

ऋषभ पंत को 4 जनवरी को देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर मुम्बई  अस्पताल ले जाया गया.

CrimeTak | Instagram

बीसीसीआई के डॉक्टर्स की देखरेख में ऋषभ का इलाज किया जाएगा और डॉक्टरों की सलाह पर सर्जरी की जाएगी.  

CrimeTak | Instagram

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का देहरादून दिल्ली हाईवे पर बेहद ही खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था.

CrimeTak | Instagram

अभी तक उनका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं.

CrimeTak | Instagram

जिस वजह से उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन किया गया था अब उनका इलाज मुंबई में किया जाएगा.

CrimeTak | Instagram

ऋषभ पंत की कार तब दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वो 30 दिसंबर को अपने होम टाउन रूड़की जा रहे थे. पंत ने बताया कि उन्हें एक झपकी आई थी जिसके बाद ये दुर्घटना हो गई.

CrimeTak | Instagram

कार में भीषण आग भी लगी थी. पूरे हादसे में पंत बाल-बाल बचे. CCTV में पता चला था कि कार काफी स्पीड में थी जिस वजह से डिवाइडर से टकरा गई थी.

CrimeTak | Instagram