देश का पहला हाई लग्जरी क्रूज गंगा विलास अपनी पहली यात्रा के तीसरे दिन ही फंस गया. वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा पहुंचा और फंस गया.

CrimeTak | Instagram

असल में क्रूज को शेड्यूल के मुताबिक यहां किनारे लगना था, लेकिन उथला पानी होने के कारण वह फंस गया.

CrimeTak | Instagram

शेड्यूल के हिसाब से सैलानियों को छपरा से 11 किमी दूर डोरीगंज बाजार के पास चिरांद के पुरातात्विक स्थलों का दौरा करना था. पर पहले ही फंस गया.

CrimeTak | Instagram

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या इतना बड़े क्रूज का रूट तय करते वक्त इतनी लापरवाही कैसे हुई.

CrimeTak | Instagram

अब स्थानीय प्रशासन सभी सैलानियों की मदद कर रहा है और साथ में फंसे हुए क्रूज को निकालने में जुटा है.

CrimeTak | Instagram

बता दें कि गंगा विलास रिवर क्रूज की शुरुआत 2020 में होनी थी मगर कोविड आ गया. आखिरकार 13 जनवरी 2023 से इसका सफर शुरू हुआ.

CrimeTak | Instagram

पहली ट्रिप में गंगा विलास क्रूज पर 32 टूरिस्‍ट सवार है. ये सभी स्विट्जरलैंड से आए हैं. भारत में बना यह रिवर क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. 

CrimeTak | Instagram

अगले 51 दिनों में गंगा विलास क्रूज भारत के पांच राज्‍यों और बांग्‍लादेश से होकर गुजरेगा. वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच यह करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

CrimeTak | Instagram

भारत और बांग्‍लादेश के बीच इनलैंड वाटर ट्रांजिट और ट्रेड प्रोटोकॉल है जिसके तहत इनलैंड जहाज कुछ तय रूट्स के जरिए दूसरे देश से गुजर सकते हैं.

CrimeTak | Instagram

MV गंगा विलास की यात्रा वाराणसी के घाट पर 'गंगा आरती' से शुरू होगी. पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों में भी इसके स्‍टॉपेज होंगे।

CrimeTak | Instagram