सत्ता में आने से पहले इमरान खान ने बड़े लोक लुभावने वादे किए थे. उन्होंने ‘नया पाकिस्तान’ बनाने की बात भी कही थी. जो पूरी तरह फेल हो चुका है.
CrimeTak | Instagram
पाकिस्तान ने एक साल पहले सऊदी अरब से करीब 300 अमेरिकी डालर करोड़ का कर्जा लिया था. जिसे अब पाक को वापस करना होगा.
CrimeTak | Instagram
पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी के पूर्व प्रमुख जैदी ने कहा है कि पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है.
CrimeTak | Instagram
चालू खाता घाटा (सीएडी) वित्त वर्ष की पहली छमाही में 9 अरब डॉलर को पार कर चुका है, जो जीडीपी का 5.7 प्रतिशत है
CrimeTak | Instagram
अगर सीएडी इसी तरह बढ़ता रहा, तो पाकिस्तान कर्ज के जाल से निकल नहीं पाएगा. पाकिस्तान पर घरेलू और विदेशी कर्ज 50 हजार अरब पाकिस्तानी रुपये से भी ज्यादा हो चुका है.
CrimeTak | Instagram
पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने के पैसे नहीं है. इमरान खान के कार्यकाल में सरकार ने 20.7 खरब पाकिस्तानी रुपये का नया कर्ज लिया है.
CrimeTak | Instagram
चंद दिनों पहले इमरान 300 अरब डॉलर के कर्ज की उम्मीद में चीन गए थे, जो पूरी नहीं हो सकी.
CrimeTak | Instagram
जब तक पाकिस्तान का नाम एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल है, तब तक उसे नया कर्ज भी नहीं मिल सकता. देश में महंगाई आसमान छू रही है.
CrimeTak | Instagram