13 Sep 2024
Credit: pexels
कई बार लोगों को सेल्फ डिफेंस के लिए बंदूक की जरूरत होती है
Credit: pexels
हालांकि भारत में पुलिस आसानी से बंदूक के लिए लाइसेंस जारी नहीं करती.
Credit: pexels
लेकिन अगर आपके पास बंदूक लेने का जायज़ कारण है तो पुलिस आपके लाइसेंस आवेदन को मंजूरी दे देती है.
Credit: pexels
भारत में इस समय बंदूक का लाइसेंस हासिल करने के लिए 1000 रुपए फीस जमा करनी होती है.
Credit: pexels
इसके बाद आप हर साल लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए या तो 500 रुपए दे सकते हैं या हर तीन साल पर 1500 रुपए दे सकते हैं.
Credit: pexels
भारत में कई तरह की रिवॉल्वर, पिस्तौल और राइफलों को लाइसेंस मिलने के बाद खरीदा जा सकता है.
Credit: pexels
भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती रिवॉल्वर 'निडर' है. 0.22 बोर की इस रिवॉल्वर की कीमत 35000 रुपए है.
Credit: pexels
इसके अलावा कीबर्ग (Keihberg) वेबसाइट के अनुसार बेरेटा (Beretta) पिस्तौल की कीमत 44,500 रुपए है.
Credit: pexels
वहीं ग्लॉक 17 जनरेशन-4 एयरगन की कीमत 49,900 रुपए है.
Credit: pexels