स्‍पेन में पुर्तगाल (Portugal) की सीमा पर एक ऐसा गांव भी है जो 30 साल बाद नजर आया है

CrimeTak | Instagram

1992 के बाद से पहली बार इस गांव को देखा जा सका है, जो बांध में पूरी तरह डूब चुका था

CrimeTak | Instagram

स्‍पेन (Spain) के गैलिसिया क्षेत्र में जब पानी पहुंचाने के लिए बांध बनाया गया था तब से यह गांव लिमिया नदी के पानी में डूबा हुआ है

CrimeTak | Instagram

अब यहां पर सूखे जैसे हालात बन रहे हैं. गांव के ऑटो लिंडोसो बांध में अब सिर्फ 15 फीसदी ही पानी बचा है. स्‍पेन के पर्यावरण मंत्रालय ने लोगों को चेतावनी जारी की है.

CrimeTak | Instagram

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के भयानक खंडहरों ने पर्यटकों का ध्‍यान आकर्षित किया है

CrimeTak | Instagram

जलाशय में पानी जैसे ही कम हुआ तो एसेरेडो गांव (Aceredo Village) खंडहर हालत में फिर से दिखाई दिया

CrimeTak | Instagram

लोग इसे भूतिया गांव (Ghost Village) भी कहते हैं.

CrimeTak | Instagram