भारत में चल रहे हिजाब विवाद में अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग भी शामिल हो रहे हैं. अब इंटरनेशनल फुटबॉलर मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा भी इसमें कूद पड़े हैं.

CrimeTak | Instagram

पॉल पोग्बा ने INSTAGRAM पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हिंदुत्व की भीड़ कॉलेज में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर निशाना बना रही है.

CrimeTak | Instagram

पॉल पोग्बा ने दूसरे वीडियो में जाति-धर्म पर भी सवाल उठाया है. वो कहते हैं कि ये कैसा है कि एक तरफ हिजाब पहने लड़कियां हैं तो दूसरी तरफ भगवा पहने लड़कों की भीड़.

CrimeTak | Instagram

पहले भी विवादों में आकर बयान देने को लेकर पॉल पोग्बा चर्चा में रहें हैं. इससे पहले फ्रांस के इस खिलाड़ी पोग्बा ने 2020 में कार्टून विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे.

CrimeTak | Instagram

फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर भी वो चर्चा में आए थे. पोग्बा ने अक्टूबर 2020 में फ्रांस की नेशनल टीम छोड़ने की घोषणा की थी.

CrimeTak | Instagram

अब हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट का भी आदेश आ गया है कि क्लासरूम में कोई भगवा या हिजाब नहीं पहनेगा. भले ही कोई किसी भी धर्म का क्यों ना हो.

CrimeTak | Instagram