ये है 26 वर्षीय आयशा अजीज (Ayesha Aziz), जो भारत की सबसे युवा महिला पायलट टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं

CrimeTak | Instagram

लेकिन उनका पायलट बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ

CrimeTak | Instagram

दरअसल, कश्मीरी होने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि कट्टरपंथियों ने बिना हिजाब उनके प्लेन उड़ाने का विरोध भी किया था.

CrimeTak | Instagram

आयशा और उनके घरवालों को धमकियां तक दी थी, लेकिन आयशा ने अपने पेरेंट्स के सपोर्ट से हर अड़चन को दूर किया

CrimeTak | Instagram

बता दें कि 15 साल की उम्र में साल 2011 में आयशा ने प्लेन उड़ाने का लाइसेंस पाकर रिकॉर्ड बनाया था

CrimeTak | Instagram

2012 में वह रुस के सोकोल एयरबेस (Sokol airbase) गई और वहां MIG-29 जेट उड़ाने की ट्रेनिंग ली

CrimeTak | Instagram

इसके बाद उन्होंने Bombay Flying Club (BFC) से एविएशन में ग्रेजुएशन किया और 2017 में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया

CrimeTak | Instagram

एक समय जब कट्टरपंथियों ने उनके हिजाब के बिना प्लेन उड़ाने का विरोध किया था, तो उनका परिवार ढाल बनकर उनके आगे खड़ा हुआ था

CrimeTak | Instagram

आयशा आज जिस मुकाम पर है, उसका क्रेडिट अपने पेरेंट्स को देती है

CrimeTak | Instagram