रेप-मर्डर में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. इन्हें इतने दिनों का फरलो मिला है.
CrimeTak | Instagram
फरलो एक तरीके से सजा काट रहे कैदी का अधिकार है. जिसमें वो जेल से बाहर आकर समाज में लोगों से मिलता-जुलता है. फरलो का प्रावधान देश के कुछ राज्यों में ही है.
CrimeTak | Instagram
7 फरवरी को ही राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से निकलकर सोहना रोड स्थित अपने आलीशान में पहुंचा. जहां इनके पहुंचने से पहले ही काफी अनुयायी जुटने लगे थे.
CrimeTak | Instagram
पंजाब में चुनाव से ठीक 13 दिन पहले राम रहीम को फरलो पर जेल से बाहर आने को राजनीति रूप दिया जा रहा है. पंजाब के माझा, मालवा और दोआबा में डेरा की अच्छी पकड़ है.
CrimeTak | Instagram
हालांकि, इस पर डेरा सच्चा सौदा की तरफ से बयान जारी किया गया है कि अनुयायियों से कह दिया गया है कि वो अपने विवेक से वोट दें.
CrimeTak | Instagram
वहीं, इस सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि इससे चुनाव को कोई लेना-देना नहीं है. हरियाणा में कोई भी कैदी जेल में 3 साल पूरे होने पर आवेदन कर सकता है.
CrimeTak | Instagram
इससे पहले 21 मई 2021 को राम रहीम को 12 घंटे की परोल मिली थी. ऐसे में देखा जाए तो पिछले 8 महीने में राम रहीम को दूसरी बार जेल से बाहर आने का मौका मिला है.
CrimeTak | Instagram
25 अगस्त 2017 से ही गुरमीत राम रहीम जेल में बंद है. इन्हें दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 20 साल की कैद और रणजीत और पत्रकार छत्रपति की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है.
CrimeTak | Instagram
डेरा प्रमुख राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर तमाम सवाल किए जाते हैं. लेकिन राम रहीम खुद कह चुके हैं कि हनीप्रीत उनकी बेटी है.
CrimeTak | Instagram
बाबा राम रहीम कई फिल्मों में हीरो रह चुके हैं. ये अपने गाने खुद ही गाते हैं. खुद ही फिल्म डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन भी खुद का ही है.
CrimeTak | Instagram