''भगवान की इच्छा से हुआ मोरबी पुल हादसा'', ओरेवा ग्रुप ने कोर्ट में कहा।

CrimeTak | Instagram

गुजरात के मोरबी में रविवार 30 अक्टूबर को हुए भीषण हादसे में 130 से ज्यादा परिवार उजड़ गए।

CrimeTak | Instagram

मोरबी के पुलिस उपाधीक्षक पीए जाला ने मंगलवार को अदालत में कहा कि झूलता पुल के तार जंग खा गए थे और उनकी मरम्मत की जाती को तो यह हादसा नहीं होता।

CrimeTak | Instagram

गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से एक ओरेवा कंपनी के एक मैनेजर दीपक पारेख ने बताया कि यह भगवान की इच्छा थी कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

CrimeTak | Instagram

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट के अनुसार, पुल पर कितने लोग मौजूद हों, इस क्षमता को निर्धारित किए बिना और बगैर सरकार की मंजूरी के पुल 26 अक्टूबर को खोल दिया गया था।

CrimeTak | Instagram

अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

CrimeTak | Instagram