दुनिया में कई अवैध काम होते हैं लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि दुनिया के एक कोने में बच्चों की फार्मिंग भी की जाती है.
CrimeTak | Instagram
बी फार्मिंग अफ्रीका (Africa) महाद्वीप के देश नाइजीरिेया (Nigeria) में अवैध रूप से की जाती है.
CrimeTak | Instagram
समें युवतियों को जबरन प्रेग्नेंट (Pregnant) किया जाता है और फिर पैदा होने के बाद उनके बच्चे को बेच दिया जाता है.
CrimeTak | Instagram
हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चा पैदा करने के लिए ज्यादातर नाबालिग बच्चियों को चुना जाता है.
CrimeTak | Instagram
बेबी फार्मिंग का ये अवैध धंधा नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी भाग में तेजी से फल-फूल रहा है.
CrimeTak | Instagram
बेबी फार्मिंग के लिए मानव तस्कर या तो युवतियों को किडनैप करते हैं या फिर उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसा लेते हैं.
CrimeTak | Instagram
बेबी फार्मिंग के लिए मानव तस्कर या तो युवतियों को किडनैप करते हैं या फिर उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसा लेते हैं.
CrimeTak | Instagram