मुंबई सीरियल ब्लास्ट 1993 के दोषी गैंगस्टर अबू सलेम को साल 2030 तक जेल में ही रहना पड़ेगा.

CrimeTak | Instagram

अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित संधि (Extradition Treaty) के जरिए भारत लाया गया था.

CrimeTak | Instagram

विशेष टाडा कोर्ट ने उसे 1993 मुंबई बम ब्लास्ट समेत 2 मामलों में उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.

CrimeTak | Instagram

अबू सलेम ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उसे रिहा करने के लिए 2002 की तारीख को आधार बनाया जाना चाहिए, क्योंकि तभी उसे पुर्तगाल में हिरासत में ले लिया गया था.

CrimeTak | Instagram

इस हिसाब से 25 साल की समय सीमा 2027 में खत्म होती है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि 2030 तक सलेम जेल में ही रहेगा.

CrimeTak | Instagram

गैंगस्टर अबू सलेम का कहना है कि पुर्तगाल सरकार के साथ हुई प्रत्यर्पण संधि के अनुसार, भारत में उसकी कैद 2027 से ज़्यादा तक नहीं हो सकती है.

CrimeTak | Instagram

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि 2005 में प्रत्यर्पण हुआ है. ऐसे में 2030 में उसकी सजा पूरी होगी.

CrimeTak | Instagram

इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि 25 साल की सजा पूरी होने पर सरकार निर्णय ले.

CrimeTak | Instagram