नए साल पर फ्रांस में जलाई गईं 874 गाड़ियां, जानिए क्‍यों हुई थी इसकी शुरुआत...

CrimeTak | Instagram

कारों को जलाने का चलन 1990 के दशक में स्ट्रॉसबर्ग से शुरू हुआ था. इसकी शुरुआत आर्थिक तंगी से जूझने वाले युवाओं ने की थी. लेकिन धीरे-धीरे यह विवादास्‍पद बन गई.

CrimeTak | Instagram

2005 में फ्रांस में आवासीय परियोजनाओं के विरोध में 9 हजार वाहनों को फूंक दिए गए थे,. इस तरह यह चलन बन गया.

CrimeTak | Instagram

धीरे-धीरे विरोध का यह प्रतीक न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन का एक हिस्‍सा बन गया. इस साल नववर्ष के मौके पर फ्रांस में कुल 874 गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं.

CrimeTak | Instagram

हालांकि 2019 के मुकाबले इनकी संख्‍या कम रही. 2019 में यहां 1316 कारें जलाई गई थीं. गा‍ड़ि‍यां जलाने को लेकर पुलिस ने यहां के 441 लोगों से पूछताछ भी की.

CrimeTak | Instagram