मनीषा रूपेता पाकिस्तान में DSP नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला हैं.
CrimeTak | Instagram
सिंध सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने और ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
CrimeTak | Instagram
मनीषा रूपेता सिंध जिले के पिछड़े और छोटे जिले जकूबाबाद की रहने वाली हैं.
CrimeTak | Instagram
13 साल की उम्र में मनीषा के पिता का निधन हो गया, उनके पिता जकूबाबाद में एक कारोबारी थे.
CrimeTak | Instagram
मनीषा की मां ने अपने दम पर अपने पांच बच्चों की परवरिश की. सभी को अच्छी शिक्षा दिलाई.
CrimeTak | Instagram
मनीषा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि जकूबाबाद में लड़कियों को पढ़ाने-लिखने का माहौल नहीं था.
CrimeTak | Instagram
यदि कोई लड़की पढ़ाई में इंट्रेस्ट रखती भी तो उसे केवल मेडिकल पढ़ाई करने के लिए सही माना जाता था.
CrimeTak | Instagram
मनीषा ने बताया कि उनकी तीन बहनें MBBS डॉक्टर हैं और एक भाई मेडिकल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. Report By : Shruti Upadhyay
CrimeTak | Instagram
क्राइम तक की खबरों और फोटो गैलरी देखने के लिए क्लिक करें CRIME TAK
CrimeTak | Instagram