माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Paytm Spoof ऐप देखा जा सकता है.
CrimeTak | Instagram
साइबर क्रिमिनल्स ने इस ऐप को खास तौर पर मर्चेंट्स यानी दुकानदारों को बवकूफ बनाने के लिए तैयार किया है.
CrimeTak | Instagram
मर्चेंट्स के अलावा इस ऐप से आम पेटीएम यूजर्स को बेवकूफ बनाया जा सकता है.
CrimeTak | Instagram
दरअसल ये ऐप पेटीएम जैसा दिखने वाला फर्जी एनिमेशन तैयार करता है.
CrimeTak | Instagram
उदाहरण के तौर पर जब आपको कोई पेटीएम से पैसे भेजता है तो पेमेंट सक्सेस होने...
CrimeTak | Instagram
...पर सेंडर के पेटीएम होम स्क्रीन पर उस ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी दिखती है.
CrimeTak | Instagram
यहां लिखा होता है कि कितने पैसे सेंड किए गए. ट्रांजैक्शन आईडी और दूसरी डिटेल्स.
CrimeTak | Instagram
इस ऐप के काम करने का तरीका बिल्कुल सिंपल है. जिसे पैसे भेजने हैं उसका नंबर लिखना होता है, इसके बाद उसका नाम लिखना होता है.
CrimeTak | Instagram
सारी जानकारियां ऐड करके सबमिट करने पर पेटीएम ट्रांजैक्शन एनिमेशन तैयार हो जाता है.
CrimeTak | Instagram
इस स्क्रीन को दुकानदार या किसी भी यूजर को दिखा कर उसे बेवकूफ बनाया जा रहा है.
CrimeTak | Instagram