ट्विटर की कमान संभालते हुए एलन मस्क पिछले कई दिनों से अलग-अलग फैसले ले रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
मस्क के सभी फैसलों में से एक ब्लू टिक के लिए हर महीने 7.99 डॉलर चुकाना भी शामिल है.
CrimeTak | Instagram
इससे ये साफ है कि पैसे देकर कोई भी अपने नाम ब्लू टिक कर सकता है.
CrimeTak | Instagram
ऐसे में सामने आया जब जीसस क्राइस्ट के नाम से बने अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल गया है.
CrimeTak | Instagram
जीसस क्राइस्ट के ट्विटर अकाउंट को वेरिफिकेशन टिक मिला है लेकिन क्यों मिला है ये समझना मुश्किल है.
CrimeTak | Instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीसस क्राइस्ट का ये अकाउंट फेक है और पैसे देकर ऐसे कई फेक अकाउंट्स को ब्लू टिक मिल रहा है.
CrimeTak | Instagram