भोली भाली खूबसूरत 9 साल की इस बच्ची ने अब संन्यास ले लिया है.

CrimeTak | Instagram

ये सूरत के हीरा व्यापारी अरबपति संघवी मोहन भाई की पोती और धनेश-अमी बेन की 9 साल की बेटी देवांशी है.

CrimeTak | Instagram

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, देवांशी का दीक्षा महोत्सव वेसू में 14 जनवरी को शुरू हुआ था.

CrimeTak | Instagram

अब उनकी दीक्षा शुरू हो चुकी है. देवांशी ने 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में जैनाचार्य कीर्तियशसूरीश्वर महाराज से दीक्षा ली.

CrimeTak | Instagram

9 साल की ये बच्ची देवांशी 5 भाषाओं की जानकार है. वो संगीत, स्केटिंग, मेंटल मैथ्स और भरतनाट्यम में एक्सपर्ट है.

CrimeTak | Instagram

देवांशी को वैराग्य शतक और तत्वार्थ के अध्याय जैसे महाग्रंथ कंठस्थ हैं. देवांशी ने 8 साल की उम्र तक 357 दीक्षा दर्शन, 500 किमी पैदल विहार, तीर्थों की यात्रा की है.

CrimeTak | Instagram

देवांशी ने न केवल धार्मिक शिक्षा में, बल्कि क्विज में गोल्ड मेडल अर्जित किया. भरतनाट्यम, योगा में भी वह प्रवीण है.

CrimeTak | Instagram

परिवार का दावा है कि देवांशी जब 25 दिन की थी तब से नवकारसी का पच्चखाण लेना शुरू किया. 4 महीने में रात्रि भोजन का त्याग कर दिया था.

CrimeTak | Instagram