दिल्ली की शराब नीति केस के एक आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा को सीबीआई ने सरकारी गवाह बनाया है।

CrimeTak | Instagram

सवाल ये उठता है कि सीबीआई ने आरोपी को ही गवाह क्यों बनाया ? क्या इसके पीछे डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करना मंशा है ?

CrimeTak | Instagram

जब केस कमजोर होता है तो ऐसे में आरोपियों के बीच से ही किसी को जांच एजेंसी माफी का लालच या रिहाई का वादा करके अपना गवाह बनाती है।

CrimeTak | Instagram

वह आरोपी अपने सह आरोपियों के खिलाफ ही अदालत में गवाही देता है तो उसे सरकारी गवाह (Official witness) कहा जाता है।

CrimeTak | Instagram

इसी तरह से अगर सरकारी गवाह अपने बयान या बात से पलटता है तो उसके खिलाफ झूठा बयान देने का मामला कोर्ट में चलाया जा सकता है।

CrimeTak | Instagram

दिनेश अरोड़ा शराब विक्रेता था और मनीष सिसोदिया का खासमखास है। उस पर भ्रष्टाचार का आरोप है। वो सीबीआई की FIR में आरोपी है, लेकिन अब वो सरकारी गवाह बन गया है।

CrimeTak | Instagram