रुजा इग्नाटोवा बल्गेरियाई-जर्मन की सबसे बड़ी धोखेबाज है, जो दुनिया में क्रिप्टोक्वीन के नाम से जानी जाती है.

CrimeTak | Instagram

हाल ही में क्रिप्टोक्वीन रुजा इग्नातोवा को FBI ने अपनी टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है.

CrimeTak | Instagram

दरअसल, रुजा इग्नातोवा पर क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 32 हजार करोड़ रुपए ठगने का आरोप है.

CrimeTak | Instagram

साल 2014 में इस क्रिप्टोक्वीन यानी रुजा ने वनक्वॉइन नाम की कंपनी लॉन्च की थी.

CrimeTak | Instagram

इस कंपनी को खोलने के पीछे रुजा का मकसद था कि एक समय में वनक्वॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी हो जाएगी और लोग इससे कई गुना मुनाफा कमाएंगे.

CrimeTak | Instagram

रुजा इग्नातोवा पर 'वनकॉइन' क्रिप्टोकरेंसी के जरिए लोगों की कमाई लूटने का आरोप है, साथ ही साथ रुजा पर धोखाधड़ी के 8 मामले दर्ज हैं.

CrimeTak | Instagram

रुजा साल 2017 से फरार हैं, इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है.

CrimeTak | Instagram

FBI ने रुसा इग्नाटोवा को पकड़ने के लिए 7 करोड़ का इनाम रखा है.Report By : Megha Rustagi

CrimeTak | Instagram