क्रिकेटर सूर्या को आज कौन नहीं जानता. टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बैट्समैन. आज चमकता सितारा लेकिन 2 साल पहले ऐसा नहीं था.
CrimeTak | Instagram
उस समय यही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्या को सिलेक्ट नहीं किया गया. वो निराश था.
CrimeTak | Instagram
परिवार के लोग कहते हैं कि वो गुस्से में था. वो बातें याद आतीं थी कि क्रिकेट में क्या रखा है.
CrimeTak | Instagram
वही बात जिसे लेकर पड़ोसी और रिश्तेदार ताना देते थे कि कोई नौकरी करो, खेल में क्या है.
CrimeTak | Instagram
पर इस सूर्या ने हार नहीं मानी. फिर धुआंधार बल्लेबाज बना. आज मैदान में कहीं भी और किसी तरफ छक्के मार सकता है.
CrimeTak | Instagram
पिता अशोक कहते हैं कि उसे मां से काफी लगाव है. मैच से पहले मां का आशीर्वाद जरूर लेता है.
CrimeTak | Instagram
पिता कहते हैं, हम बनारस के रहने वाले हैं. रिश्तेदार कहते थे कि खेल में इसकी जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हो.
CrimeTak | Instagram
सूर्या अपने बाजू पर ही मां और पिता का टैटू बनवाया है ताकी वो उसके जरिए हमेशा पास रहें और आशीर्वाद ले सके.
CrimeTak | Instagram