रेप और हत्या के केस में दोषी राम रहीम को आखिर इतनी आसानी से पेरोल क्यों मिल जाती है.
CrimeTak | Instagram
14 अक्टूबर से उसे 40 दिन की पेरोल मिली. इससे पहले 30 दिनों की परोल मिली थी.
CrimeTak | Instagram
असल में हरियाणा सरकार एक साल में कुल दो बार पेरोल दे सकती है. अधिकतम 10 हफ्ते यानी 70 दिनों के लिए.
CrimeTak | Instagram
इस नए कानून के तहत राम रहीम को पूरे 70 दिनों की परोल मिल भी चुकी है.
CrimeTak | Instagram
इस साल यानी 2022 में 1 बार फरलो और 2 बार पेरोल मिल चुकी है राम रहीम को.
CrimeTak | Instagram
हरियाणा सरकार राम रहीम को हार्ड कोर क्रिमिनल नहीं मानती इसलिए उसे आसानी से पेरोल मिलती है. ये ट्रिक बस राम रहीम के लिए लागू है.
CrimeTak | Instagram
लेकिन वहीं दूसरे कैदी जो हत्या और रेप के दोषी हैं उन्हें हार्ड कोर क्रिमिनल बता पेरोल नहीं दी जाती है.
CrimeTak | Instagram
ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं आखिर राम रहीम की ऐसी क्या सेटिंग है उसके लिए सभी नियम बदल जाते हैं.
CrimeTak | Instagram