ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव के खिलाफ शिकायत की गई है.
CrimeTak | Instagram
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक कार्यक्रम के दौरान रैट स्नेक दिखाने के पर जग्गी वासुदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
CrimeTak | Instagram
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
CrimeTak | Instagram
सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (SPCA) के सदस्य पृथ्वी राज सीएन ने उप वन संरक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी.
CrimeTak | Instagram
जग्गी वासुदेव पर आरोप है कि सदगुरु ने एक रैट स्नेक को अवैध रूप से पकड़कर प्रदर्शित किया.
CrimeTak | Instagram
आरोप है कि सद्गुरु ने 9 और 10 अक्टूबर को सांप दिखाया था और उसे अब तक वन विभाग के अधिकारियों को नहीं सौंपा गया है.
CrimeTak | Instagram