छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में इसी बोरवेल में फंसे राहुल साहू को 106 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.
CrimeTak | Instagram
राहुल 10 जून को बोरवेल में गिर गया था. ये बोरवेल 60 फीट गहरा था. सूचना पर राहत कार्य शुरू हुआ.
CrimeTak | Instagram
4 IAS, 2 IPS और सेना समेत 300 से ज्यादा लोग 106 घंटे जुटे रहे. तब जाकर सफलता मिली.
CrimeTak | Instagram
जब बेटा फंसा था तब रोती हुई मां. ये देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था, जो 106 घंटे लगातार चला.
CrimeTak | Instagram
एक बार तो रेस्क्यू के समय गड्ढे में सांप भी निकल गया था लेकिन ये रुका नहीं.
CrimeTak | Instagram
राहुल जैसे ही बोरवेल से बाहर निकला, लोगों ने कहा भारत माता की जय.
CrimeTak | Instagram
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी फोन पर लगातार अपडेट ले रहे थे.
CrimeTak | Instagram
अब राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहुल मानसिक रूप से कमजोर है.
CrimeTak | Instagram