हमारे सबके चहेते राष्ट्रभक्त जनरल बिपिन रावत आज फिर याद आए.
CrimeTak | Instagram
आज के ही दिन यानी 16 मार्च 1958 को देहरादून में बिपिन रावत का जन्म हुआ था.
CrimeTak | Instagram
बिपिन रावत का पारिवारिक बैकग्राउंड ही आर्मी से जुड़ा रहा है. बिपिन रावत के पिता एलएस रावत भी फ़ौज में थे.
CrimeTak | Instagram
पारिवारिक माहौल की वजह से ही बिपिन रावत बचपन से ही आर्मी में आना चाहते थे. उन्हें पढ़ाई के दिनों में ही SWORD OF HONOUR का सम्मान मिला था.
CrimeTak | Instagram
16 दिसंबर 1978 को बिपिन रावत ने आर्मी ज्वाइन की थी. उन्हें गोरखा-11 राइफल्स की 5वीं बटालियन में शामिल किया गया था.
CrimeTak | Instagram
बिपिन रावत का योगदान सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी इंटरनेशनल स्तर पर भी है. UN मिशन के दौरान 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं.
CrimeTak | Instagram
तारीख 8 दिसंबर 2021. दिन बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने में बिपिन रावत शहीद हुए थे.
CrimeTak | Instagram
इनके साथ इनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोगों की जान गई थी. बिपिन रावत ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
CrimeTak | Instagram