बिना चार्जर के साथ स्मार्टफोन बेचने की शुरुआत एप्पल ने की और अब इस कंपनी को ये काफी महंगा पड़ा है.

CrimeTak | Instagram

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील की सरकार ने बिना चार्जर के फोन बेचने की वजह से एप्पल पर 150 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

CrimeTak | Instagram

ब्राजील कोर्ट के जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एप्पल ने अपने आईफोन के साथ चार्जर ना देकर ग्राहकों को दूसरे प्रोडक्ट खरीदने पर मजबूर किया.

CrimeTak | Instagram

iPhone New Series के लॉन्च से पहले यानी पिछले महीने से ही ब्राजील ने बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को पूरे देश में बंद कर दिया है.

CrimeTak | Instagram

इसके अलावा भी एक बार ब्राजील की सरकार ने आईफोन के साथ चार्जर न देने की वजह से एप्पल पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना दिया था.

CrimeTak | Instagram

एप्पल पर सिर्फ ब्राजील ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में जुर्माना लगाया है

CrimeTak | Instagram