71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले होने जा रहा है. इस बीच एक शख्स जिसका नाम लगातार सुर्खियों में हैं
CrimeTak | Instagram
वो हैं मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की नई मालकिन Anne Jakkaphong Jakrajutatip.
CrimeTak | Instagram
खिर कौन हैं Anne? कैसे मिला उन्हें फेम और शोहरत और क्यों कहते हैं उन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन कंटेंट' बता रहे हैं हम अपने आर्टिकल में.
CrimeTak | Instagram
Anne को Anne JKN के नाम से भी जाना जाता है. वो थाईलैंड के फेमस JKN Global Group की मालकिन हैं
CrimeTak | Instagram
Anne एक ट्रांसजेंडर वुमन हैं. वो लाइफ इन्सपायर्ड फॉर ट्रांससेक्शुअल उर्फ LIFT नाम की एक फाउंडेशन भी कहलाती हैं.
CrimeTak | Instagram
अक्टूबर 2022 में Anne ने IMG Worldwide से मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 163 करोड़ रुपये में खरीदा था.
CrimeTak | Instagram
आज थाईलैंड की बड़ी बिजनेसवुमन हैं, लेकिन उनका बचपन मुश्किलों से भरा था. 43 साल की Anne बचपन में ऑल बॉयज स्कूल में पढ़ा करती थीं
CrimeTak | Instagram
जहां उनके क्लास के बच्चे उन्हें तंग करते थे. उनकी जेंडर आइडेंटिटी की वजह से उनके टीचर ने उनका यौन शोषण भी किया था
CrimeTak | Instagram
इसके बाद Anne ने स्कूल छोड़ दिया था. कम उम्र में ही उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर दिया था.
CrimeTak | Instagram