हमारी आप सबकी लता दी. अब दुनिया में नहीं रहीं. लेकिन उनकी यादें, उनके तराने, उनसे जुड़ी एक-एक बातें हम सबके आंगन में हमेशा खिलखिलाती रहेंगी.
CrimeTak | Instagram
भारत रत्न, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी ने 92 साल की उम्र में हम सबको अलविदा कह दिया. 6 जनवरी की सुबह करीब 8:12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
CrimeTak | Instagram
लता जी ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए. करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में उनकी आवाज हम सुन सकते हैं. 2015 में आई फिल्म डुन्नो वाय में उनका आखिरी गाना था।
CrimeTak | Instagram
लताजी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. साल 1942 में जब वो महज 13 साल की थीं तब से गाना शुरू किया था.
CrimeTak | Instagram
पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर संगीत की दुनिया के बड़े नामी थे. 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता जी की तीन बहनें आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर हैं.
CrimeTak | Instagram
लता मंगेशकर को 2001 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था. इससे पहले पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के सम्मान मिल चुका था.
CrimeTak | Instagram
9 सितंबर 1938 को लता जी ने पिता के साथ पहला क्लासिकल परफॉर्मेंस सोलापुर में दिया था. उस समय लता जी महज 9 साल की थीं.
CrimeTak | Instagram
13 साल की उम्र में लता जी ने 1942 में 'पहिली मंगलागौर' फिल्म में एक्टिंग की थी. लेकिन वो खुद कहती थीं कि उन्हें एक्टिंग में मजा नहीं आया.
CrimeTak | Instagram
26 जनवरी 1963 में लता जी ने लाल किले से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाया था. जिसे सुनकर उस समय के पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत सभी की आंखों में आंसू आ गए थे.
CrimeTak | Instagram
लता जी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पहली बार 30 सितंबर 2019 को जुड़ीं थीं. इसके बाद उन्होंने बचपन से लेकर अब तक की यादें शेयर कीं हैं.
CrimeTak | Instagram
16 दिसंबर को एक पोस्ट में लता जी ने लिखा था कि ईश्वर का पूज्य माई और बाबा का आशिर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे.
CrimeTak | Instagram
लता जी को डॉगी बहुत पसंद रहे हैं. एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि दो डॉगी बुड्डु और गुड्डु को बहुत सारा प्यार.
CrimeTak | Instagram