बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबर से हड़कंप मच गया.

CrimeTak | Instagram

असल में 660 लाख फॉलोवर्स वाले अकाउंट पर कटरीना का नाम बदला हुआ पाया गया.

CrimeTak | Instagram

कटरीना कैफ के अकाउंट पर कमेडिया मोडरेट्स (Camedia Moderatez) नाम लिखा हुआ देख सनसनी मच गई.

CrimeTak | Instagram

ये दावा किया गया कि कटरीना का अकाउंट हैक कर नाम बदल दिया गया है. सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी.

CrimeTak | Instagram

हालांकि, बाद में कटरीना ने खुद ही बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम उन्होंने खुद बदला था.

CrimeTak | Instagram

मलतब ये है कि कटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने कमेडिया मोडरेट्स नाम बदला था.

CrimeTak | Instagram

काफी चर्चा होने के बाद कटरीना कैफ ने फिर से अपना असली नाम अकाउंट पर कर दिया.

CrimeTak | Instagram

कटरीना के वापस नाम बदल लेने पर फैंस इसे प्रमोशनल स्ट्रेटेजी बता रहे हैं.

CrimeTak | Instagram