सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 760 दिन बाद NCB ने 286 पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट पेश की है.
CrimeTak | Instagram
इसमें एक्ट्रेस रिया और उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों का रोल बताया गया है. NCB की 49 पेज की रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती का नाम 32 बार लिखा गया है.
CrimeTak | Instagram
इसमें लिखा है कि सुशांत के कहने पर 17 मार्च 2020 को रिया के ATM कार्ड का इस्तेमाल कर एक ड्रग्स पैडलर को 10 हजार रुपये दिए थे.
CrimeTak | Instagram
17 अप्रैल 2020 को रिया चक्रवर्ती और शोविक ने दीपेश सावंत को कैजान इब्राहिम से चरस और गांजा रिसीव करने के ऑर्डर दिए थे.
CrimeTak | Instagram
रिया ने दीपेश सावंत को पैसे देकर 25-25 ग्राम गांजे के दो पैकेट खरीदे थे. एक पैकेट शोविक के लिए खरीदा था.
CrimeTak | Instagram
रिया ड्रग्स के फाइनेंस से लेकर पूरा मैनेजमेंट देखती थी. 16 मार्च 2020 को रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने से पहले एक मीटिंग की थी.
CrimeTak | Instagram
रिया ने दीपेश सावंत को 7 हजार रुपये ग्रॉसरी और गांजा लाने के लिए दिए थे. यानी नशे का अलग से बजट बनाते थे.
CrimeTak | Instagram
नवंबर 2019 के आखिरी हफ्ते में रिया और शोविक की सहमति से उनके घर पर ड्रग्स की डिलीवरी की गई.
CrimeTak | Instagram
रिया ने सुशांत को ड्रग्स इस्तेमाल करने के लिए अपना घर दिया था. रिया ने अपने घर पर ड्रग्स की डिलीवरी ली थी.
CrimeTak | Instagram
किस तरह से रिया चक्रवर्ती ही इस पूरे खेल को ऑपरेट कर रहीं थीं, इसका NCB ने फ्लो चार्ट भी बनाया है.
CrimeTak | Instagram
CRIME TAK पर ज्यादा ख़बरें और फोटो स्टोरी देखने के लिए CLICK करें
CrimeTak | Instagram