फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थी. ये केस आत्महत्या का था या फिर मर्डर का.
CrimeTak | Instagram
अब पोस्टमॉर्टम करने वाले स्टाफ के एक कर्मचारी का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी.
CrimeTak | Instagram
मॉर्च्युरी सर्वेंट रूप कुमार शाह का दावा है कि सुशांत की हत्या हुई थी. मैंने आंखों से सबूत देखें हैं.
CrimeTak | Instagram
जब पहली बार उन्होंने सुशांत की डेडबॉडी देखी थी तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्से पर चोट के निशान थे. जिसे आंखों से देखा था.
CrimeTak | Instagram
इस बारे में रूप कुमार ने सीनियर डॉक्टरों को जानकारी दी थी. ये कहा था कि सुशांत का ये केस सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर का है.
CrimeTak | Instagram
रूप कुमार का दावा है कि लेकिन उस समय मेरे सीनियर ने ये कहकर मुझे कुछ कहने से रोक लिया था कि इस बार बाद में बात करेंगे.
CrimeTak | Instagram
अटॉप्सी स्टाफ रूप कुमार का कहना है कि सुशांत राजपूत के पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई.
CrimeTak | Instagram
सुशांत राजपूत की बॉडी पर उनके शरीर पर चोट के निशान थे. गर्दन पर 2-3 चोटें थीं. इसे देखते ही मैंने सीनियर्स से कहा था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है.
CrimeTak | Instagram
अब से करीब ढाई साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. वो अपने कमरे में मृत मिले थे. मामला काफी तूल पकड़ा था.
CrimeTak | Instagram
पुलिस और फिर सीबीआई ने भी इसे सुसाइड केस माना था. लेकिन सुशांत सिंह के फैन्स आज भी इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं.
CrimeTak | Instagram