फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर को ऑनलाइल तरीके से ठग ने शिकार बनाया.
CrimeTak | Instagram
अन्नू कपूर के बैंक अकाउंट से ठग ने 4 लाख 36 हजार रुपये लूट लिए.
CrimeTak | Instagram
ठग ने अन्नू कपूर को फोन करके अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताया और कहा कि एचएसबीसी बैंक से बात कर रहे हैं.
CrimeTak | Instagram
ठग ने अन्नू कपूर से कहा कि आपके बैंक अकाउंट की केवाईसी करवाना जरूरी है वर्ना अकाउंट बंद हो जाएगा.
CrimeTak | Instagram
अन्नू कपूर से ठग ने उनका अकाउंट नंबर, फोन पर आया ओटीपी नंबर पूछा और तुरंत एक्टर के अकाउंट से 4 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए.
CrimeTak | Instagram
ठगी की जानकारी पुलिस को देने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और 3 लाख 8 हजार रुपये अन्नू कपूर को वापस मिल गए.
CrimeTak | Instagram