14-15 अगस्त की आधी रात को भारत के आजाद होने की जानकारी देते पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू. इसे रेडियो पर प्रसारित किया गया.
CrimeTak | Instagram
आजादी के बाद न्यूजपेपर आज का पहला पेज. जिस पर 15 अगस्त को महापर्व बताते हुए स्वागत किया गया था.
CrimeTak | Instagram
14-15 अगस्त की रात में आजादी की घोषणा के बाद 15 अगस्त को दिन में दिल्ली के लाल किला से भी नेहरू ने संबोधन किया.
CrimeTak | Instagram
अंग्रेजों ने देश को आजाद करने के साथ बंटवारा भी कर दिया. भारत-पाकिस्तान बंटवारे की वजह से देश छोड़ने लगे थे. उसी का एक दृश्य.
CrimeTak | Instagram
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दर्द को इस तस्वीर से महसूस किया जा सकता है. वाकई उस वक्त ने दिल दहला दिया.
CrimeTak | Instagram
चंद्रशेखर आजाद का एक कमरा. जहां करीब डेढ़ साल तक गुजारे. इसी फर्श पर वो सोते थे. याद में वहां टंगी उनकी एक फोटो
CrimeTak | Instagram
ये महिला शहीद भगत सिंह की मां हैं. जो क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को देखने अस्पताल में आईं थीं.
CrimeTak | Instagram
आजादी के बाद आजाद भारत और पाकिस्तान का संयुक्त पासपोर्ट जारी हुआ था. 1950 में जारी हुए भारत-पाकिस्तान के पासपोर्ट का फोटो.
CrimeTak | Instagram
क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल को अंग्रेजों ने इसी फांसी घर में फांसी दी थी. 1927 में इसी घर में हुई थी फांसी.
CrimeTak | Instagram