महज 14 साल की उम्र और सजा मौत की. आज से 75 साल पहले अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ था

CrimeTak | Instagram

इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि अदालत ने महज 10 मिनट में उस बच्चे को मौत की सजा सुना दी थी

CrimeTak | Instagram

जिसके बाद उसे इलेक्ट्रिक चेयर (कुर्सी) में बांधकर बिजली का झटका दिया गया और मौत के घाट उतार दिया गया

CrimeTak | Instagram

ये खौफनाक घटना साल 1944 में घटी थी. बच्चे का नाम जॉर्ज स्टिनी था, जो अफ्रीकन-अमेरिकन था यानी अश्वेत था

CrimeTak | Instagram

चूंकि उस दौर में श्वेत लोग अश्वेतों से रंग के कारण भेदभाव खूब करते थे, इसलिए कहा जाता है कि बच्चे को सजा-ए-मौत देने का फैसला एकतरफा था

CrimeTak | Instagram

क्योंकि जजों की जिस बेंच ने फैसला सुनाया था, उसमें सभी श्वेत थे

CrimeTak | Instagram

इसके अलावा कोर्टरूम के अंदर उस समय एक हजार से भी ज्यादा लोग थे, लेकिन किसी भी अश्वेत को अंदर घुसने नहीं दिया गया था

CrimeTak | Instagram

इसके बाद जॉर्ज को 2400 वोल्ट का बिजली का तेज झटका दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई

CrimeTak | Instagram