Nano Thar Accident: टाटा नैनो से हुई थार की टक्कर, पलट गई थार, देखिए Video
ADVERTISEMENT
Nano Thar Accident Video: महिंद्रा थार गाड़ी तेज गति से आ रही थी तभी दूसरी तरफ से टाटा नैनो आई और थार को टी-बोन्ड कर दिया। थार मौके पर ही बीच सड़क में पलट गई।
Nano Thar Accident Video: महिंद्रा थार गाड़ी तेज गति से आ रही थी तभी दूसरी तरफ से टाटा नैनो आई और थार को टी-बोन्ड कर दिया। थार मौके पर ही बीच सड़क में पलट गई।
Nano Thar Accident: कहावत है कि देखन में छोटा लगे घाव करे गंभीर। जी हां यही कहावत सच होती छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में नजर आई। यहां एक लाल रंग की टाटा नैनो कार और महिंद्रा थार गाड़ी के बीच आमने सामने टक्कर हो गई।
दुर्ग शहर के मिनी स्टेडियम पद्ममनापुर के पास ये हादसा हुआ। इस हादसे में Tata Nano की टक्कर के बाद Mahindra Thar सड़क पलट गई। महिंद्रा थार गाड़ी तेज गति से आ रही थी तभी दूसरी तरफ से टाटा नैनो आई और थार को टी-बोन्ड कर दिया। थार मौके पर ही बीच सड़क में पलट गई।
इस घटना में टाटा नैनो पर भी असर पड़ा लेकिन वह अपने चारों पहियों पर टिकी रही। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि Thar के सभी पिलर सही सलामत थे और गाड़ी के वज़न के कारण नहीं गिरे। वहीं, टाटा नैनो के फ्रंट में डेंट आया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिलचस्प बात यह है कि नैनो का इंजन कार के पिछले हिस्से में लगा है जिसका मतलब है कि गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों में देखने की भीड़ लग गई वाहन के दोनों मालिको ने फिलहाल पुलिस में कोई भी शिकायत नही दर्ज कराई है।
ADVERTISEMENT