Viral Video: MC Stan जैसा रैपर बनने की चाह ने बनाया चोर, फिर पुलिस के सामने रैप गाकर कबूला गुनाह

ADVERTISEMENT

युवक म्यूजिक रैपर बनना चाहता था लेकिन पैसों के अभाव में वह म्यूजिक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहा था. इस कारण उसने चोरी की थी.

social share
google news

Rapper Chor: उत्तराखंड के चमोली में एक दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक कीमती लेंस लगा DSLR कैमरा चोरी करने वाले लड़के को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टिम को ढाई हजार का इनाम दिया है. दरअसल, 24 फरवारी को मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान के मालिक संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि 19 फरवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चोरी कर लिया है.

चोरी के गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी का खुलासा करने के ले थाना पुलिस ने एक संयुक्तपुलिस टीम का गठन किया. साथ ही विभिन्न माध्यमों से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सुमित खत्री को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए किशोर से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस टीम की पूछताछ में गिरफ्तार लड़के सुमित ने बताया कि वह रैपर एमसी स्टेन को अपना आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था. पैसों के अभाव के कारण म्यूजिक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहा था, जिस कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबॉल ने बताया कि 24 फरवरी को एक दुकान में चोरी हुई थी. दुकान मालिक संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुलिस जांच में रुद्रप्रयाग के रहने वाले संदीप को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. इस मामले में आरोपी से चोरी के सामान की शत प्रतिशत रिकवरी हुई है. टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜