Viral Video: लाइव क्लास में फिजिक्स वाला के टीचर की चप्पलों से पिटाई, मारे चांटे, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
Viral Video Teacher Beaten: वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र अचानक टीचर पर हमला बोल देता है और चप्पल व थप्पड़ से पीटने लगता है।
Viral Video Teacher Beaten: वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र अचानक टीचर पर हमला बोल देता है और चप्पल व थप्पड़ से पीटने लगता है।
Viral Video Teacher Beaten: एडटेक (शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाली) कम्पनी ‘फिजिक्स वाला’ की ‘ऑफलाइन’ कक्षा में एक छात्र द्वारा अपने शिक्षक को चप्पल से पीटे जाने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र अचानक टीचर पर हमला बोल देता है और चप्पल व थप्पड़ से पीटने लगता है।
टीचर की चप्पल व थप्पड़ से पिटाई
कक्षा के इस सत्र का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। वीडियो की सत्यता की तत्काल जांच नहीं हो पाई है और कंपनी ने नौ सेकंड के इस क्लिप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस कथित घटना को उस व्यक्ति ने फिल्माया और साझा किया, जो सीधे प्रसारण के लिए कक्षा का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार रात वायरल हो गया। वीडियो में एक छात्र चप्पल से कक्षा में शिक्षक को पीटते दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक नीचे झुककर स्वयं को बचाने की कोशिश कर रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पिटाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के क्लास का छात्र है. वीडियो पूरी तरह से लाइव था
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT