Video: नाना पाटेकर ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे प्रशंसक को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, डयरेक्टर बोले ये फिल्म का शॉट है!
ADVERTISEMENT
Video Varanasi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अभिनेता नाना पाटेकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक प्रशंसक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
Video Varanasi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अभिनेता नाना पाटेकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक प्रशंसक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
Video Varanasi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अभिनेता नाना पाटेकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक प्रशंसक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है, जहां 72 वर्षीय पाटेकर निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
नाना पाटेकर ने फैन को जड़ा थप्पड़
दस सेकेंड के इस वीडियो में सूट और हैट पहने पाटेकर एक दृश्य के फिल्मांकन के लिए तैयार दिख रहे हैं, तभी एक प्रशंसक उनके पास आता है और साथ में सेल्फी खींचने की कोशिश करता है। वीडियो में प्रशंसक की इस हरकत से गुस्साए पाटेकर उसके सिर के पीछे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पाटेकर के पास खड़ा एक सुरक्षाकर्मी उस युवक की गर्दन पकड़कर उसे दूर ले जाता दिखाई दे रहा है।
गुस्साए पाटेकर उसके सिर के पीछे थप्पड़ मारा
प्रशंसक को थप्पड़ मारने के लिए पाटेकर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘नाना के साथ सेल्फी लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।’’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ मार दिया, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। मैं यहां नाना को दोष नहीं दूंगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साथ में सेल्फी खींचने की कोशिश
मैं इन प्रशंसकों की मानसिकता और आत्मसम्मान की कमी को नहीं समझ पाता....वे एक ‘सेलेब’ को देखते हैं और सेल्फी लेने के लिए उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं। इन सेलेब को इतनी अहमियत क्यों देनी?’’ एक उपयोगकर्ता ने पाटेकर के व्यवहार को 'चौंकाने वाला' बताया। उसने लिखा, ‘‘वह आराम से न कह सकते थे। उस आदमी को थप्पड़ मारने की क्या जरूरत थी, जो सिर्फ एक सेल्फी लेना चाहता था?’’
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा फिल्मी शॉट
इस वीडियो के पीछे की सच्चाई पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि 'मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला है. मैं अभी वही वीडियो देख रहा था. नाना ने किसी को मारा नहीं है, बल्कि वो मेरी फिल्म का शॉट है. हम इसे बनारस के बीच सड़क पर फिल्मा रहे थे. जहां नाना के पास आने वाले एक लड़के को सिर पर मारना होता है. शूटिंग चल रही थी और नाना ने उसे मारा भी. लेकिन वहां जमा हुई भीड़ ने उसे अपने मोबाइल कैमरे में रेकॉर्ड कर लिया और फिर फिल्म के शॉट को लीक कर दिया. सोशल मीडिया पर अब नाना को निगेटिव और रूड एक्टर के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है. मैं आजतक के जरिए ये दरख्वास्त करूंगा कि फैंस इस वीडियो की सच्चाई को समझें. ये फिल्म का शॉट है, नाना ने किसी को नहीं मारा है.'
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT